कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट विधायक मथुरा पाल के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव होना है जिसके लिए सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं। इस बीच 2 बड़ी पार्टियों ने इस सीट पर सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है।
-
इन पार्टियों ने दिया समर्थन :
- कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी हो चुका है।
- सिकंदरा सीट भाजपा विधायक मथुरा पाल के निधन के बाद से खाली है।
- भाजपा की तरफ से इस सीट पर दिवंगत विधायक के बेटे अजीत पाल को प्रत्याशी बनाया गया है।
- वहीँ सपा की तरफ से इस सीट के उपचुनाव के लिए पवन कटियार को प्रत्याशी बनाया गया था।
- मगर नामांकन करने के पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया था।
- सपा की तरफ से पूर्व घोषित पवन कटियार का टिकट काटकर सीमा सचान को दे दिया गया था।
- अब इस सीट पर होने वाले चुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में 2 पार्टियां अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगी।
- सपा द्वारा जारी फेसबुक पोस्ट में अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निषाद पार्टी और पीस पार्टी को प्रत्याशी न उतारने के लिए धन्यवाद दिया गया है।
- सपा का कहना है कि सिकंदरा पर सपा प्रत्याशी सीमा सचान के समर्थन करने से वोटों का बंटवारा रुका और भारी बहुमत से जीत मिलेगी।
- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और पीस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी घोषणा की।