राजधानी में पारा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस पिकेट के पास से अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल शॉप का शटर काटकर कीमती फोन और नगदी पार कर दी और पुलिस सोती रही। इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों ने रविवार सुबह पीड़ित दुकानदार को दी। सूचना मिलते ही दुकानदार अपनी दुकान पहुंचा। जिसे देख पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
यह है मामला
- जानकारी के अनुसार, पारा थाना क्षेत्र स्थित बुद्धेश्वर निवासी अनिल तिवारी की चौराहे पर भोलानाथ मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है।
- पीड़ित ने बताया वह मोबाइल बेचने के साथ-साथ रिपेयरिंग का भी कार्य करता है।
- जिसे रविवार सुबह क्षेत्रीय लोगों ने आकर सूचना दी कि तुम्हारी दुकान में चोरी हो गयी है।
- जिसे सुनते ही पीड़ित के होश उड़ गए। तुरन्त ही पीड़ित अपनी दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था।
- दुकान खोलने पर उसने देखा कि करीब 50 पुराने मोबाइल व 4430 की नगदी चोरी हो गयी।
- इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
- पुलिस ने जांच कर पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
- पीड़ित का आरोप है कि कुछ ही दूर पर पुलिस पिकेट है लेकिन पुलिस रात में गस्त करने के बजाय सोती रहती है इसके कारण यह घटना हुई है।
- पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।