उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था सही करने के कितने भी दावे कर दे पर सब खोखले नज़र आते है। ताज़ा मामला फतेहपुर का है जहा पर दो व्यापारियों समेत एक हिंदू परिषद के नेता को फ़ोन पर धमकियाँ मिली। दाऊद और अतीक अहमद के नाम पर फोन पर और मोबाईल पर मैसेज के जरिए 10-10 लाख की फिरौती मांगी गई है। रकम बाकायदा बैंक में ट्रासफर करने के लिए बैंक का एकाउंट नंबर तक दिया गया है।
दाऊद और अतीक के नाम पर मिली धमकियां
- पीड़ित को लगातर कई दिनों से मिल रही धमकियों के चलते परिजनों का बुरा हाल है।
- वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
- बता दें कि इन सभी को धमिकियां और मैसेज एक ही मोबाईल नंबर से मिल रहे हैं।
- एक सप्ताह से मोबाईल मैसेज भेज कर परेशान कर दिया है।
- अपरिचित फोन के माध्यम में से 10-10 लाख मांग रहा है।
- रुपये यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के खाता में जमा करने के लिए कह रहा है।
- यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक के खातों में रकम डालने के लिए मैसेज आ रहा है।
- मो. अकसार एहसान अहमद के खाता में दिनांक- 3 जुलाई तक जमा कराने की धमकी दी गयी थी। उक्त धनराशि नहीं जमा की गयी तो 3 की रात लगभग 9.48, 9.49 बजे प्रार्थी के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन किया।
- फ़ोन करके बोला गया ‘‘तूने मैसेज नहीं पढ़ा और खाता में रुपये भी नहीं डाले” .
- अपनी मौत को दावत दे रहा है।
- अज्ञात फोन के आने के बाद से प्रार्थी का परिवार एवं प्रार्थी भयभीत हैं।
- किसी अनहोनी को लेकर हर समय चिंतायें घेरे रहती हैं।
- हालाँकि पुलिस ने उक्त कारवाही का भरोसा दिलाया है।