राजधानी के बहुचर्चित सीरियल किलर भाई सलीम, रूस्तम व सोहराब के लिए काम करने वाले तीन और सदस्यों को सरोजनीनगर पुलिस ने शुक्रवार को शूटर गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से सात फर्जी गुटका डायरी के अलावा कैलकुलेटर, पेन, दो मोबाइल फोन व दो अवैध असलहे बरामद हुए हैं।
अब तक 12 शूटर गिरफ्तार हो चुके
- एसएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को सरोजनीनगर पुलिस की उपलब्धि का ब्यौरा देते हुए बताया।
- मुखबिर द्वारा सूचना किली थी।
- आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सीरियल किलर भाइयों के तीन सदस्य फिराक में हैं।
- इस सूचना पर इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार शाही की टीम ने कैंट के सदर बाजार नई बस्ती निवासी इकराम।
- उपरोक्त निवासी चांद व हुसैनगंज के लकड़ी मोहाल निवासी गिरजेश रावत को गिरफ्तार कर लिया।
- इससे पहले इनका एक सक्रिय साथी सुलीन शर्मा पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
- जबकि अब तक पुलिस कुल 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
- एसएसपी का कहना है कि यह गैंग आज से नहीं बहुत पहले से राजधानी में सक्रिय है।
- आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय बना था और इनकी हुंकार के आगे किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
- उन्होंने बताया कि पूर्व में पकड़े गए और शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं।
- सलाखों पीछे रहने वाले सीरियल किलर भाइयों को अन्तर्राष्ट्रीय सेंसक्स के खुलने वाले नंबरों पर सट्टा लगाते थे।
- सट्टा लगाकर व लगवाकर मौटी रकम पहुंचाने का काम करते हैं। (शूटर गिरफ्तार)
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।