उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा।
- नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।
- शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।
- शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।
- भीड़ को देखते हुए लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास यातायात में भी बदलाव किया गया है।
- एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया मुख्यमंत्री उप्र व मत्रीमण्डल के शपथ समारोह के अवसर पर यातायात /डायवर्जन /पार्किग की व्यवस्था की गई है जो इस प्रकार रहेगी।
पार्किग व्यवस्था
- पार्किग- केन्द्र सरकार कें मत्रीगंण, अन्य राज्यों के राज्यपालगण व मुख्यमंत्रीगण एवं अति विशिष्ट महानुभाव के वाहन वीवीआईपी गेट नं. एक से प्रवेश कर वीवीआईपी पक्की पार्किग में पार्क होगे।
- पार्किग- सांसद, नवनिर्वाचित विधायकगण एवं भूतपूर्व मंत्रीगण/सांसद/विधायकगण के वाहन गेट नं. 3 बिजनौर रोड से प्रवेश कर दाहिने निर्धारित वीआईपी पार्किग में पार्क होगे।
ओबी बैन/ प्रेस मीडिया पार्किग
- ओबी बैन/प्रेस मीडिया के वाहन गेट नं. 3 बिजनौर रोड से प्रवेश कर बाये निर्धारित क्रमशः ओबी बैन पार्किग एवं प्रेस मीडिया पार्किग में पार्क होगे।
- 4 पार्किग- बंगला बाजार की ओर से आने वाले अन्य पास धारी वाहन उसरी गाॅव तिराहे से दाहिने मुडकर गेट-4 से प्रवेश कर पी-4 में पार्क होगे।
- पार्किग- (1) सीतापुर, हरदोई एवं मोहान की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहे से बाएं कानपुर रोड होते हुए शहीद पथ तिराहे से बाये सर्विस रोड से होते हुए बिजनौर रोड शहीद पथ अन्डर पास से मुड़कर मौर्या इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क होगे। यहा से लगभग एक किलोमीटर दूर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जायेगें।
- (2) कानपुर, उन्नाव रोड की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन शहीद पथ कानपुर रोड तिराहे से दाहिनेे मुड़कर सर्विस रोड से होते हुए बिजनौर रोड शहीद पथ अन्डर पास से मुडकर मौर्या इन्टर कालेज मैदान में पार्क होगे। यहा से लगभग 1 किलोमीटर दूर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जायेगें।
- पार्किग- (1) फैजाबाद रोड, सुल्तानपुर रोड की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन शहीद पथ होते हुए उतरेठिया शहीद पथ पुल ढाल से नीचे उतर कर अम्बेडकर विश्वविधालय शहीद पथ पुल अन्डर पास से दाहिने सर्विस रोड से होते हुए रैन बसेरा (ख्वाजापुर) तिराहा से दाहिने रमाबाई रैली स्थल के पीछे से होते हुए औरगाबाद तिराहे से दाहिने मुड़कर आगे अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट नं. 3 से प्रवेश कर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अन्दर पार्क होगे। यहा से लगभग 800 मीटर दूर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जायेगें।
- (2)- रायबरेली रोड की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन उतरेठिया शहीद पथ पुल से बाये सर्विस रोड से होते हुए अम्बेडकर विश्वविधालय शहीद पथ पुल अन्डर पास से दाहिने सर्विस रोड से होते हुए रैन बसेरा (ख्वाजापुर) तिराहा से दाहिने रमाबाई रैली स्थल के पीछे से होते हुए औरगाबाद तिराहे से दाहिने मुड़कर आगे अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट नं. 3 से प्रवेश कर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अन्दर पार्क होगे। यहा से लगभग 800 मीटर दूर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जायेगें।
- पार्किग- जेल हाउस चौराहा ,तेलीबाग चौराहा एवं गीतापल्ली चौराहे से पास धारी वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन बंगला बाजार पुल चौराहे से कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं आ सकेगा। यह वाहन बगला बाजार पुल चौराहे से तेलीबाग के मध्य सड़क/सर्विस रोड के किनारे किनारे पार्क होगे। यहा से लगभग 1.5 किमी दूर कार्यक्रम स्थल तक पैदल जायेगें।
डायवर्जन व्यवस्था
- 1- बंगला बाजार चौराहे से बिजली पासी किला चौराहा की तरफ कार्यक्रम में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सामान्य/भारी वाहन एल्डिको/सर्पोटगंज पुल होकर व बंगलाबाजार पुल के समानान्तर रोड से होकर पकरीपुल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- 2- एल्डिको/सर्पोटगंज पुल की तरफ से कार्यक्रम में भाग लेने वाले पासधारी/स्थानीय लोगों के वाहनों को छोड़कर भारी/सामान्य वाहन नहीं जा सकेगा।
- 3- अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट नं. 3 से रेलवे क्रासिंग (सेक्टर एन) से बिजनौर रोड से कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन के अतिरिक्त सामान्य/भारी वाहन बिजली पासी किला चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा। यह यातायात मानसरोवर योजना होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
- 4- पावर हाउस चौराहे से कार्यक्रम में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सामान्य वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं आ सकेगा यह यातायात पराग डेरी/पकरीपुल रोड से अपने गन्तब्य को जा सकेगा।
- 5- चौराहा बिजली पासी किला से स्मृति उपवन चौराहे के मध्य सामान्य वाहनों के आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
- 6- चौराहा बिजली पासी किला से उसरी गांव बाजार तिराहे तक सामान्य/भारी यातायात पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
- 7- खजाना मार्केट चौराहे से स्मृति उपवन चौराहा तक कार्यक्रम में भाग में लेने वाले पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।
- 8- चान्सलर क्लब तिराहे से उसरी गांव तिराहे के मध्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले यातायात के अतिरिक्त सामान्य यातायात पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा।
- 9- स्मृति उपवन परिसर के अन्दर पास धारी वाहनों की पार्किग ही अनुमन्य की जायेगी।
- 10- स्मृति उपवन परिसर के बाहर चारो तरफ सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग अनुमन्य नहीं होगा।
- 11- बंगला पुल चौराहे से कार्यक्रम स्थल की ओर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पास धारी वाहनों के अतिरिक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले किसी भी प्रकार के वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं आ सकेगें।
भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था
- 1- कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको शहीद पथ होते हुये सुल्तानपुर/रायबरेली, रोड की ओर जाना है वह वाहन बनी मोड़ से दाहिने मोहनलाल गंज, गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
- 2- सुल्तानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये रायबरेली/कानपुर रोड को जाने वाले भारी वाहन गोसाईगंज मोड़ से मोहनलालगंज/बनी मोड़ होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।
- 3- अहिमामऊ, शहीद पथ पुल से शहीद पथ होते हुए शहीद पथ मोड कानपुर रोड, अमौसी एयर पोर्ट की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल से बाॅयें गोसाईगंज, मोहनलालगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
- 4- औरगाबाद शहीद पथ पुल बिजनौर रोड से बिजली पासी किला कार्यक्रम स्थल की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेगें।
- 5- सर्फोटगंज पुल/पुरानी चुंगी से बिजलीपासी किला कार्यक्रम स्थल की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेगें बल्कि तेलीबाग/रायबरेली रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
- 6- हरदोई/मोहान रोड से आने वाले भारी वाहन बुद्वेश्वर/तिकोनिया तिराहे से बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहान रोड या दुबग्गा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।