फर्जी आदेश के सहारे चीनी मिल के शक्कर की फ्री सेल मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने के आसार हैं. आज SC में हलफनामा मुख्यसचिव दाखिल कर सकते हैं. यूपी सरकार को इस मामले में SC से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने 25 नवंबर को कोर्ट के फर्जी आदेश के सहारे चीनी मिल के शक्कर की फ्री सेल किये जाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने से इन्कार कर दिया है. ये मामला त्रिवेणी शुगर इंडस्ट्री की सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित चीनी मिल का है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया था इंकार:
- ख़बरों के मुताबिक, 10 अप्रैल 2002 के स्थानीय अदालत के फर्जी आदेश के आधार पर चीनी मिल ने शक्कर की फ्री सेल कर दी थी.
- इस मामले में 2004 में हाईकोर्ट में याचिका हुई जिसमें फर्जी आदेश के आधार पर शक्कर की फ्री सेल से चीनी मिल पर फायदा लेने का आरोप लगाया गया.
- इसी मामले को लेकर तत्कालीन यूपी सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी.
- ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर जा चूका है.
- मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ ने प्रदेश के वकील रवि प्रकाश मेहरोत्रा की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वे हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने के इच्छुक नहीं हैं.
- कोर्ट ने आगे कहा कि हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल करने की समयसीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा देते हैं.
- इससे पहले मेहरोत्रा ने कहा था कि हाईकोर्ट में इसी मामले की पहले सुनवाई हो चुकी है.
- अब दोबारा से एक नयी याचिका पर हाईकोर्ट फिर सुनवाई शुरू कर दी है जो कि ठीक नहीं है.
- वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव को निजी हलफनामा दायर कर ये बताने को कहा था कि क्या इन मामलों में सरकार कोई कार्रवाई करेगी या नहीं.