ताज नगरी आगरा पिछले दो दिनों से दहशत में है। पहले ताज को उड़ाने की धमकी फिर देर रात अंडमान एक्सप्रेस को गिराने की साजिश और अब दो बम धमाके।
- इन दो धमाकों से ताजनगरी खौफ के साये में आ गई है।
- शनिवार सुबह पहला धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास सराय ख्वाजा में हुआ तो दूसरा कुछ देर बाद अशोक के मकान में धमाका हुआ।
- धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी रेंज आगरा महेश मिश्र भारी संख्या में पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंचे और धमाकों की पड़ताल की।
आगरा में आ एलआईयू साबित हुई फेल
- आगरा में एलआईयू और अन्य सुरक्षा एजेंसियां फेल साबित हुई है।
- लगातार दो दिनों से ताजमहल से लेकर आज आगरा कैंट के पास दो धमाकों ने लोगों को डरा दिया है।
- अब इन दो धमाकों से ताजनगरी में अधिकारियो के होश उड़े हुए हैं।
- बीजेपी के सत्ता में आने और लखनऊ में आतंकी सैफुल्ला के मारे जाने से आतंकी संगठन बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
- शुक्रवार की रात को भंडई रेलवे स्टेशन के पास अंडमान एक्सप्रेस को ट्रैक पर पथ्थर रख कर गिराने की योजना थी जो नाकाम हुई।
- ट्रैक के पास मिला धमकी भरा खत, 12 घण्टे के भीतर ही दो धमाकों ने खुफिया तंत्र की पोल खोल दी है।
- मगर पुलिस अधिकारी दावा कर रहे है ये आतंकी साजिश नहीं है ना ही इसे उससे जोड़ा जाए।
- पीड़ित अशोक ने बताया कि तेज धामाके के साथ धुंए के गुबार भी उठे जिसे देखकर ऐसा लगा मानो किसी ने हमला कर दिया हो।
- हालांकि सिविल पुलिस के साथ रेलवे पुलिस दोनों धमाकों की जांच कर रही है, वहीँ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी हैं।