Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस बूथ को एक बेकाबू ट्रक ने उड़ाया, सिपाही-होमगार्ड समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के सिनेमा चौराहे पर बने पुलिस बूथ को एक बेकाबू ट्रक ने उड़ा दिया। जिससे ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही व एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युबक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।हादसे के बाद ट्रक में आग लग गयी। ट्रक की चपेट में आकर तीन अन्य पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल के सहारे ट्रक की आग बुझाई गयी।

लखनऊ में संजय का फर्जी एनकाउन्टर करने के लिए उठा ले गयी थी STF पुलिस!

हरदोई की शहर कोतवाली के अंतर्गत सिनेमा चौराहे पर पुलिस बूथ बना है जहां पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।रात को यहां सिपाही मंजूर फारुख व होमगार्ड सुभाष उर्फ श्रीशचंद्र ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पुलिस बूथ को उड़ा दिया।

जातीय-सांप्रदायिक हिंसा और फर्जी मुठभेड़ों के खिलाफ लखनऊ में सम्मेलन कल

ट्रक की चपेट में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक व तीन अन्य पुलिस कर्मी भी आ गयी। जिससे एक चौकी इंचार्ज, सिपाही व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में बाइक फंस कर घिसट गयी। जिससे ट्रक में भीषण आग लग गयी। हादसे में सिपाही व होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

NEET की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण असंवैधानिक

हादसे की जानकारी मिलते एसपी विपिन कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कबाड़ से भरे ट्रक के लगी आग बुझाई। एसपी ने बताया कि हादसे की वजह क्या रही जाँच की जा रही है। ड्राईवर भाग निकलने में सफल रहा। मामला शनिवार की देर रात का है।

Related posts

खेकड़ा : जेब काट रहे युवक को लोगो ने पीटा

kumar Rahul
7 years ago

अमेठी में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव में चारों उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में सदस्य बनाने और वोटिंग के लिए लगातार कैम्पेन करने में जुटे

UPORG Desk
12 months ago

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से 2 युवकों की मौत, 29 घायल। मैनपुरी से गुरसहायगंज के देवी मन्दिर आ रहे थे श्रद्धालू। पिकप का टायर फटने से हुआ हादसा। सौरिख थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को पहुंचवाया अस्पताल।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version