उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में रुपईडीहा-बहराइच हाइवे पर नहर के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया। ट्रक पर लदी बोरियां हाईवे पर बिखरने से यातायात ठप बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी क्लीनिक पर ले जाकर भर्ती कराया। यहाँ उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया।
जानकारी के मुताबिक, मामला बहराइच जिला के रुपईडीहा-बहराइच हाइवे का है। यहां लखनऊ से ट्रक पर चावल लोड कर शनिवार की सुबह रुपईडीहा लाया जा रहा था। जैसे ही ट्रक रुपईडीहा थाने के बाबागंज से आगे नहर के पास पहुंचा। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया। इस हादसे में चालक थाना व कस्बा फखरपुर निवासी 30 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र दयाराम घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को एक निजी क्लीनिक पर ले जाकर इलाज कराया। चालक की हालत में सुधार हो रहा है। ट्रक से बोरियां सड़क पर फैलने से लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा। फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।