उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल चोरी की खबरें तो आपने सुनी होंगी, लेकिन संभल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको चौंका देगा। यहां एक पेट्रोल पंप (unique petrol pump) पर एक यूनिट माप से ज्यादा पेट्रोल बेचने का कारोबार जारी है। इस कारनामे का खुलासा तब हुआ, जब अधिकारी पेट्रोल पंप की जांच करने पहुंचे। मामला संभल के थाना गुन्नौर के रिबाड़ा स्थित एस्सार के गंगा फिलिंग स्टेशन का है।
https://www.youtube.com/watch?v=sSpsagsqmU4&feature=youtu.be
क्या है पूरा मामला!
- यूपी में पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर जिला आपूर्ति, पुलिस विभाग और एसटीएम की टीम जांच की जा रही है।
- इस दौरान कई पेट्रोल पंपों पर घटतौली का मामला सामने आया है।
- वहीं, संभल जिले के एक पेट्रोल पंप पर घटतौली की बजाय बड़तौली (माप से ज्यादा पेट्रोल) का मामला सामने आया।
- पेट्रोल पंप का नाम गंगा फिलिंग स्टेशन है।
- यहां माप-बाट विभाग समेत HCL के अधिकारियों समेत 5 अधिकारियों का दल उक्त पेट्रोल पंप की जांच करने पहुंचा।ये भी पढ़ें: पेट्रोल पम्प जांचकर्ताओं की भूमिका संदिग्ध, 6 टीमें अब STF की!
5 लीटर पेट्रोल मापने पर मिला 5 लीटर 120 ml!
- अधिकारियों ने जब उक्त पेट्रोल पंप पर 5 लीटर पेट्रोल की माप की तो उन्हें 5 लीटर 120 एमएल पेट्रोल मिला।
- ये देखकर अधिकारी चौंक गए।
- इसके बाद अधिकारियों ने उक्त पेट्रोल पंप के संबंधित यूनिट की माप को सही सत्यापन कर दिया।
- सत्यापन करने के बाद अब पेट्रोल पंप ऑपरेटर को करीब डेढ़ रुपए प्रति लीटर का फायदा होगा।ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक नीरज बोरा के पेट्रोल पंप पर एसटीएफ का छापा!
लखनऊ में STF की 6 टीमें करेंगी जांच!
- सीएम योगी के निर्देश के बाद अब लखनऊ में एसटीएफ की 6 टीमें पेट्रोल पंप की जांच करेंगी।
- अभी तक 10 टीमों ने 157 पेट्रोल पम्प में से 20 पर छापेमारी की, लेकिन किसी पंप पर गड़बड़ी नहीं मिली।
- इसके बाद मामले में जांच अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध माना गया।
- ऐसे में आशंका के बाद प्रशासन ने 10 में से 6 टीमें STF की करने का फैसला लिया है।