उन्नाव : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को राजकीय धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद केन्द्र 15 अक्टूबर 2020 से संचालित हो गये है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन कुछ केन्द्रों की स्वंय जांच करके सायं तक अपनी रिर्पोट मेरे कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह विशेष रूप से देख लिया जाये कि किसान को उनकी उपज का निर्धारित मूल्य मिल रहा है अथवा नही। साथ ही केन्द्र प्रभारी द्वारा अनियमित या अनावश्यक रूप से किसानों को वापस तो नही किया जा रहा है।
यदि उनके द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये स्पष्ट आख्या भी प्रस्तुत करे। उन्होंने कड़ाई से निर्देश देते हुये कहा कि इसके पश्चात मेरे द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण में यदि किसी धान क्रय केन्द्र पर अनियमित्ता पाई जाती है तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी के साथ-साथ उप जिलाधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
इनपुट: सुमित