Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव रेप केस: CBI ने आरोपी विधायक कुलदीप से पूछे एक के बाद एक 21 सवाल

Kuldeep Singh sengar arrested by CBI in Unnao rape case

Kuldeep Singh sengar arrested by CBI in Unnao rape case

उन्नाव रेप कांड के मामले में सीबीआई ने फुर्ती दिखाते हुए आज सुबह आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया। आज सीबीआई टीम ने सुबह तड़के 4.30 बजे आरोपी BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उनके लखनऊ के इंदिरानगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। फिलहाल लखनऊ में सीबीआई दफ्तर में भाजपा विधायक से पूछताछ जारी है। सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर तीन केस दर्ज किए हैं। हिरासत में लेने के बाद एक के बाद एक सीबीआई ने आरोपी भाजपा विधायक से 21सलावा पूछे।

कई घंटों से विधायक से हो रही पूछताछ :

सीबीआई की टीम लखनऊ में पिछले 7 घंटे से आरोपी भाजपा विधायक से पूछताछ कर रही है। इस दौरान सीबीआई ने आरोपी विधायक से 21 सवाल पूछे है।

सवाल नंबर 1: सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर से घटना के बारे में जानकारी ली ?

सवाल नंबर 2: विधायक से सीबीआई पूछा कि घटना के वक्त कहां थे ?

सवाल नंबर 3: सीबीआई ने उस ऑडियो के बारे में भी पूछा है जो वायरल हो रहा थी ?

सवाल नंबर 4: विधायक से सीबीआई ने पूछा कि घटना के वक्त अतुल और महेश घटना कहां थे ?

सवाल नंबर 5: सीबीआई ने विधायक से पूछा कि पीड़ित परिवार को कैसे और कब से जानते हैं ?

सवाल नंबर 6: CBI ने विधायक से पूछा कि क्या घटना के बाद थाने में फोन करके मामले को दबाने की कोशिश की थी ?

सवाल नंबर 7: विधायक से टीम ने पूछा कि क्या अस्पताल में जबरदस्ती उनके कहने पर स्टेटमेंट पर अंगूठा लगवाया गया था ?

सवाल नंबर 8: CBI ने आरोपी भाजपा विधायक से पूछा कि क्या पीड़िता कभी उसके घर आई थी ?

सवाल नंबर 9: विधायक से पूछा गया कि पीड़िता की पहले वाली FIR की जानकारी क्या उसी वक्त हुई थी, जब FIR में जेल जाने वाले लड़के के घरवाले उससे मदद मांगने आये थे ?

सवाल नंबर 10: CBI ने विधायक से पूछा कि क्या शशि का घर आना-जाना था ?

सवाल नंबर 11: विधायक से CBI ने पूछा कि गांव में मारपीट की घटना कब हुई थी और कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे ?

सवाल नंबर 12: CBI ने विधायक से पूछा कि मारपीट के बाद जब दोनों तरफ से FIR हुई थी तब क्या अतुल महेश के अलावा जो 5 लोग नामजद है, उनके अलावा अज्ञात में कौन-कौन है ?

सवाल नंबर 13: विधायक से टीम ने पूछा कि विधायक की राजनैतिक साजिश पर कहा कि बात पर नाम पूछा कि कौन वो नेता हैं ?

सवाल नंबर 14: CBI ने विधायक से पूछा कि गांव में तुम्हारी किस-किस से दुश्मनी थी ?

सवाल नंबर 15: विधायक से सीबीआई टीम ने मारपीट और गैंगरेप की घटना के बयानों पर उस वक्त की मौजूदा घटनाक्रम जानने के लिए सवाल पूछा ?

सवाल नंबर 16: सीबीआई ने विधायक से पूछा कि अतुल ने जो मारपीट की थी, उसके बाद कुलदीप ने खुद जानबूझ कर पीड़ित परिवार के ऊपर मुकदमा लिखवाया था ?

सवाल नंबर 17: CBI ने विधायक से पूछा कि पीड़ित के पिता की पिटाई क्या कुलदीप या अतुल के कहने पर हुई थी ?

सवाल नंबर 18: सीबीआई ने पूछा कि पीड़ित के पिता की मौत की खबर उन्हें कब मिली और फिर उन्होंने क्या किया ?

सवाल नंबर 19: क्या इस घटना के बाद विधायक ने अपने लोगों को बुला कर इस घटना को अलग रंग देने की कोशिश की थी ?

सवाल नंबर 20: मामला जब राज्य सरकार के पास था तो किसके कहने पर विधायक खुद गिरफ्तारी देने एसएसपी के पास पहुंचे थे ?

सवाल नंबर 21: विधायक से सीबीआई ने सीधा सीधा दो टूक पूछा कि क्या आपने घटना को तोड़ने मोड़ने की कोशिश की है ?

Related posts

संभल- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बीजेपी को लेकर बड़ा बयान-

Desk
3 years ago

पॉलिथीन बैन से 100 करोड़ की इंडस्‍ट्री पर पड़ेगा प्रभाव

Shivani Awasthi
6 years ago

राम गोविन्द चौधरी की तबीयत में सुधार, शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version