जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना
मरीज़ो में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है।आज आयी रिपोर्ट में उप जिलाधिकारी सदर सहित 10 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 738 पहुंच गयी है। वही अब तक 533 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 196 है। इस खतरनाक बीमारी से अब तक जनपद में 10 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एसडीएम सदर को कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की खबर पर जिलाधिकारी ने 15 जुलाई को तहसील सदर बन्द करने का आदेश दिया है। अब पूरी तहसील को सेनेटाइज किया जायेगा। साथ ही तहसील के कर्मचारियों का सैम्पल भी लिया जायेगा, ताकि सभी संक्रमितो का उपचार कराया जा सके। उप जिलाधिकारी को आइसोलेट कर दिया गया है।