विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कागज के गोले फेंके जाने का मामला अभी थमा नहीं है. विपक्ष के आरोपों और हंगामों पर सीएम योगी ने सदन में पलटवार किया. सीएम योगी ने विपक्ष द्वारा कागज के गोले फेंके जाने की कड़ी आलोचना करने के साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
सीटी तो दो ही लोग बजाते हैं – सीएम योगी
सीएम योगी ने सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुई घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी.
- उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का विजन डॉक्यूमेंट होता है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि विपक्ष ने इसमें रूचि नहीं ली.
- सीएम ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र वही जहाँ सहमति, असहमति में समन्वय हो.
- सीटी बजाने की घटना पर उन्होंने कहा कि सीटी दो ही लोग बजाते हैं.
- एक तो ट्रैफिक पुलिस और दूसरा जिसके लिए एंटी रोमियो दल बना.
- उन्होंने कहा कि इसका संज्ञान सदन ने भी लिया है.
- साथ ही उन्होंने कहा कि 4 दिन में कई सुझाव मिले हैं.
- सरकार की कोशिश अच्छे सुझावों को अमल में लाने की होगी.
- उन्होंने कहा कि फसली ऋण माफ़ करने का फैसला सरकार ने किया.
- 3 हजार करोड़ का भुगतान भी किया जा चूका है.
- उर्वरा से भरी है सूबे की धरती.
- नए सदस्यों को बोलने का मौका मिला है.
- उन्होंने कहा कि सरकार ने सबसे पहले फैसला किसानों के हित में किया.
- उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण नहीं मिल रहा है.
- सीएम ने कहा कि उत्पीड़न करने वालों को अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा.
- भाजपा सरकार का 2 महीने का कार्यकाल बसपा-सपा के कार्यकाल पर भारी रहा है.
- सीएम ने कहा कि टैक्स से नहीं खर्च को सीमित कर जरुरी धन जुटाएंगे.
बता दें कि विधानपरिषद में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी और उनकी सरकार पर हमला बोला था. एंटी रोमियो दल और गौरक्षकों से लेकर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को अखिलेश यादव ने आज घेरा था.