ओम प्रकाश राजभर के कैबिनेट मीटिंग में शामिल न होने पर बीजेपी का पलटवार. ओम प्रकाश राजभर को योगी के मंत्री अनिल राजभर ने दी नसीहत.
- हमने पहले से प्रयास किया है कि हमारे जितने सहयोगी है वह साथ मिलकर चले.
- बीजेपी की तरफ़ से कोई कमी नही है, बाकी सभी स्वतंत्र है उनकी मर्जी है कि वह मीटिंग में शामिल हो या नही.
- सम्मान और संस्कार की राजनीति लोगो को करना चाहिए इसी में सबकी भलाई है
प्रियंका गांधी पर बोले अनिल राजभर
- बीजेपी के कार्यकर्ता अब आर- पार का मन बनाकर बैठे है ,
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के सन्देश पर 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए.
- प्रियंका गांधी के आने से कोई फर्क नही ,
- पहले भी अमेठी और रायबरेली में कर चुकी है प्रचार.
- ओम प्रकाश राजभर का व्यक्तिगत विचार हो सकता है कि राहुल गांधी अच्छे पीएम हो सकते है
- लेकिन मोदी जी का कोई विकल्प नही
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”5″ style=”grid” align=”left” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें