Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

पांचवां चरण: 51 सीटें बदल सकती हैं यूपी की सियासत!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए 27 फ़रवरी को मतदान होना है. 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान होंगे। मतदान 52 सीटों पर होने थे लेकिन आलापुर सीट पर सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया की मौत होने के बाद यहाँ पर मतदान अब 9 मार्च को होगा।

2012 assembly seat results

11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान:

पांचवे चरण में बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर जिलों में मतदान होगा। कुल 612 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 96 लाख महिलाओं सहित करीब 1 करोड़ 84 लाख मतदाता इस चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 75 राजनीतिक और गैर-राजनीतिक दलों में 6 राष्ट्रीय दल, 4 क्षेत्रीय दल, 65 गैर मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवार हैं जबकि 220 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है.

विधानसभा सीट:

तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगज , बलरामपुर, मेहनौन, गोंडा, कटेहरी, टांडा जलालपुर, अकबरपुर, बालहा, नानपारा, मटेरा, मेहसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज

कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, जगदीशपुर, गौरीगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा,अमेठी, तिलोई, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर, श्रावस्ती, तुलसीपुर, शोहरतगढ़,

2012 ​विधानसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर 51 में से सपा ​को ​36​, ​बीजेपी​ को ​5​, ​कांग्रेस ​को ​5​, बसपा​ ​3​ जबकि ​पीईसीपी ​को ​2​ सीटों पर जीत हासिल हुई थी.​ 51 सीटों पर 2012 के चुनावों में औसत मतदान का प्रतिशत 57.18 रहा था.

Related posts

वीडियो: लेखपाल के चबूतरे पर टाइम बम मिलने से हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago

वीडियो: सिगरेट पीते सिपाही की तस्वीर कैमरे में कैद!

Sudhir Kumar
7 years ago

तेंदुए का मिला शव। सड़क से दूर झाड़ियों में मिला तेंदुए का शव। शव मिलने से मचा हड़कंप। तेंदुए की हत्या की आशंका। इससे पहले भी इसी इलाके से बरामद हो चुके है टइगर और तेंदुए के शव। वन विभाग ने शव कब्जे में लिया जांच में जुटी। थाना खुटार के मलिकापुर से बरामद हुआ शव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version