Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रदेश में मोचियों के लिए “स्थाई दुकान योजना” की जगह अब आयेगी ‘मोबाइल दुकान’!

mobile mochi

उत्तर प्रदेश सरकार की मोचियों को स्थाई दुकान देकर उनकी आर्थिक स्थित को सुदृढ़ करने की ‘स्थाई दुकान योजना’ अब तक धारतल पर नहीं आई है, लेकिन मोचियों को लेकर अधिकारियों ने एक नई योजना पर मंथन शुरू कर दिया है। मोचियों को कमाई के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “मोबाइल दुकान” नाम से एक नई शुरू हो सकती है।

वक्त के साथ बदलते परिदृश्य में मोचियों की आर्थिक स्थति अच्छी नहीं है उनकी कमाई कम होती जा रही है, जिसके लिए अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने करीब दो साल पहले ‘स्थाई दुकान योजना’ की शुरूआत की थी, लेकिन जमीन की बढ़ती कीमत से यह योजना फ्लाप हो गई। योजना के लिए आवंटित राशि में दुकान तो दूर जमीन ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अब अधिकारी स्थाई दुकान के स्थान पर मोबाइल दुकान की योजना को कार्यन्वित करना चाहते हैं।

राजधानी समेत प्रदेश के 36 जिलों मॆं कराये गये सर्वे में यह बात सामने आयी कि अकेले राजधानी लखनऊ में 241 मोची ऐसे हैं जो सड़क किनारे बैठे रहते हैं और उनकी माली हालत ठीक नहीं है। पूरे प्रदेश में अबतक करीब 4 हजार मोची सामने आये हैं।

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के डीजीएम वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मोचियों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए मोबाइल दुकान योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, बजट का आवंटन पहले ही हो चुका है, सिर्फ योजना में बदलाव होना है और आदेश मिलते ही योजना का लागू कराया जाएगा।

Related posts

Breaking: कानपुर की घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट

Desk Reporter
4 years ago

समाजवादी पार्टी 82 करोड़ की आय के साथ बनी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी

Shashank
7 years ago

शिक्षा के मंदिर के शर्मनाक घटना, कक्षा आठ की छात्रा ने अध्यापक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, स्कूल परिसर में छात्रा के परिजन ने जमकर काटा हंगामा, शहर के बिलराम गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version