योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना (satish mahana) ने प्रेस वार्ता के जरिये विभाग के कामकाज का लेखा-जोखा दिया. औद्योगिक विकास विभाग के कार्यों और निवेश की जानकारी सतीश महाना ने मीडिया के सामने रखा. सतीश महाना ने 6 महीने की विभागीय उपलब्धियों को साझा किया.
सैमसंग ने यूपी में 4915 करोड़ का निवेश किया है:
- सतीश महाना ने कहा कि 15 सालों में सरकार और उद्योगों के बीच सामंजस्य नही था.
- पिछली सरकारों ने औद्योगिक विकास विभाग को अपने सुख का साधन बना रखा था.
- पिछले 6 महीने से मुझे ये विभाग मिला है और ये एक बड़ी जिम्मेदारी है मेरे लिए.
- हम ऐसे इंडस्ट्रियल पॉलिसी लाएंगे जिसे पूरे देश के राज्य फॉलो करेंगे और वो कर भी रहे है.
- हमारी औद्योगिक नीति को देश भर में सराहा जा रहा है.
- कानपुर में मेदा लेदर क्लस्टर परियोजना की स्थापना हेतु वित्त पोषण के बैंक, वित्तीय संस्थाओं से 0375.68 करोड़ का ऋण दिया गया है.
योगी सरकार ने पहली बार इंडिस्टयल प्रमोशन के लिए दिया बजट
- उन्होंने कहा कि नोयडा में बिना किसी सुविधा शुल्क के इंडस्ट्रियल प्लॉट दिए जा रहे हैं.
- यमुना एक्सप्रेस वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 33 में द्वितीय इलेक्ट्रॉनिक
- मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ई एम सी) की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि का नियोजन किया गया है.
- विगत 15 सालो में इंडस्ट्रीज और सरकार के बीच कोई कनेक्शन नही था.
- औद्योगिक विकास और निवेश के लिए यूपी से बाहर भी जाएंगे.
- विदेशों से भी उत्तर प्रदेश की सरकार निवेश लाने का प्रयास कर रही है.
- योगी सरकार में पहली बार इंडिस्टयल प्रमोशन के लिए 35 करोड़ का बजट रखा गया है.
- 6 महीने में हमने 5000 एकड़ का लैंड बैंक बनाया है जिसे डेवलप किया जाएगा.