राजधानी लखनऊ में आज पुलिस ने आदर्श लोक शिक्षा प्रेरकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। विधानसभा के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें शिक्षा प्रेरकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। विधानसभा मार्ग पर प्रदर्शन करने के दौरान जाम लगने पर पुलिस पर शिक्षा प्रेरकों को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठियां बरपा दी।
[ultimate_gallery id=”24183″]
लखनऊः विधानसभा घेरने जा रहे शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रमुख मांगेः
- लोक शिक्षा केन्द्र का संचालन करने हेतु दो प्रकार के बजट आवर्ती एवं अनावर्ती व्यय का भुगतान कराया जाये।
- शिक्षा प्रेरकों की नवीनीकरण प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाये।
- शिक्षा प्रेरकों के मानदेय का भुगतान परिषदीय शिक्षकों की तरह ही प्रपत्र-9 के आधार पर किया जाये।
- शिक्षा प्ररकों को आकस्मिक अवकाश व महिला शिक्षा प्रेरकों को प्रसूति अवकाश की सुविधा दी जाये।
- प्रदेश के सभी लोक शिक्षा केन्द्रो को मॉडल लोक शिक्षा केन्द्र बनाया जाये।