यूपी के बाराबंकी जिले में दबंगों ने पुलिस के सामने ही एक युवक को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। युवक जान बचाने चीखता रहा लेकिन पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही। आस-पास मौजूद लोगों ने युवक के घरवालों की मदद से जब तक आग बुझाई तब तक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया।
- आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।
- जहां युवक का इलाज चल रहा है।
- इस मामले में पीड़ित और उसके घरवालों ने सपा के कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप और उनके बड़े भाई अशोक सिंह के इशारों पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है।
- पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई कार्यवाई न करते हुए उल्टा पीड़ित की बूढी मां और भाई को ही हवालात में ठूंस दिया।
- वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ श्रीपाल यादव ने बताया पीड़ितों के सारे आरोप निराधार हैं।
- उन्होंने बताया दो माह पहले पीड़ित की जमीन पर उसकी बहन रहने लगी थी।
- इसको लेकर उनके घर में भाइयों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है।
- यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
- न्यायालय ने कुर्की के आदेश दिए थे इसको लेकर पुलिस मकान खाली कराने गई थी पीड़ित ने अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली।
- मौके पर मौजूद पुलिस ने फौरन आग बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
- पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
- बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में मो. यासीन उर्फ डल्ला (28) अपनी पत्नी सयमा बेटा मो. समीम (5), मो. विलाल (1) के साथ रहते हैं।
- डल्ला की बहन शाहजहां ने बताया उसका भाई करीब 35 साल से अपने पिता की पुश्तैनी जमीन पर रहता है।
- पीड़ता ने बताया करीब 6 लाख रूपये की कीमत की इस जमीन पर दूसरे पक्ष के इस्माइल की नियत खराब है।
- इसके चलते वह कई बार मारपीट कर चुके हैं।
- शाहजहां ने बताया पिछले साल अक्टूबर से इस मामले में झगड़ा चल रहा है।
- लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की आरोप है गुरूवार को थाना प्रभारी हैदरगढ़ चन्द्रशेखर सिंह, दरोगा अजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और दूसरे पक्ष के लोगों से घर का सामान उठाकर फेंकवाने लगे।
- विरोध करने पर दबंग घरवालों को पीटने लगे और पीड़ित की बूढी मां हबीबुल और भाई मो. अनीश को उठा ले गए।
- आरोप है यह सब पुलिस ने सामने होता रहा।
- इसकी खबर जब मजदूरी पर गए डल्ला को दी गई तो वह बाजार से घर पहुंचा।
- तब तक पुलिस के सामने ही दबंगों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
- पीड़िता का भाई आग की लपटों में घिर गया वह जान बचाने के लिए चीखता रहा लेकिन पुलिस तमाशा देखती रही।
- इस मामले में अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती पीड़ित ने बयान दिया है कि उसे सपा के कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप उनके भाई अशोक सिंह के इशारों पर इस्माइल, अलोले, वीर, अयूब, इशका अमर, अखिलेश सिंह, भईला उर्फ लतीफुल, अख्तर और पुत्तन ने जलाया है।
- पीड़ित ने बताया जमीन में आधा हिस्सा न देने पर मंत्री के घरवालों ने उसे धमकाया भी था।
- अब पीड़ित डरे हुए हैं कि कहीं दबंग उनकी जान न ले लें इस लिए उन्होंने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है।