उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड करीब 10 हजार करोड़ के बिजली बकायेदारों से परेशान है, जिसके चलते गुरुवार 15 जून से बिजली विभाग अपने 10 हजार करोड़ रुपये की वसूली(UPPCL recovery) की शुरुआत करेगा।
सरकारी विभाग हैं 10 हजार करोड़ के बकायेदार(UPPCL recovery):
- उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड का करीब 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है।
- जिसकी वसूली की शुरुआत बिजली विभाग गुरुवार से करेगा।
- गौरतलब है कि, यह 10 हजार करोड़ रुपये जनता पर नहीं बल्कि सरकारी विभागों पर बकाया है।
- जिसे लेकर गुरुवार से UPPCL वसूली अभियान चलाएगा।
- जिसके तहत बिजली विभाग की ओर से विभागों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
- ज्ञात हो कि, यह 10 हजार करोड़ का बिजली बिल कई सालों से विभागों पर बकाया है।
- जिसके बाद बिजली विभाग ने सभी विभागों को प्री-पेड बिजली देने की बात कही है।
किसका कितना बाकी, कौन कितना बड़ा बकायेदार(UPPCL recovery):
- मंत्री आवास- 25 करोड़ 90 लाख बकाया
- इंदिरा भव- 3.55 करोड़ बकाया
- जवाहर भवन- 2.88 करोड़ बकाया
- मंत्री आवास- 2.74 करोड़ बकाया
- वीआईपी गेस्ट हाऊस- 2.72 करोड़ बकाया
- वीवीआईपी गेस्ट हाऊस- 2.34 करोड़ बकाया
- पार्क रोड विधायक आवास- 1.90 करोड़ बकाया
- मंत्री आवास न्यू- 1.36 करोड़ बिजली बिल बकाया
- मीरा बाई गेस्ट हाऊस- 1.22 करोड़ बकाया
- बटलर पैलेस- 74.17 लाख बकाया
- कालीदास के बंगले- 75.30 लाख बकाया है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम के प्रचार अधीक्षक जोन-8 को फोन पर दी गई धमकी: ऑडियो वॉयरल!
पूर्व सरकार के समय से बकाया बिजली बिल(UPPCL recovery):
- पूर्व समाजवादी सरकार के समय से सरकारी विभागों के बिल बकाया है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी।
- इस सूची में सिर्फ विभाग ही नही सरकारी गेस्ट हाउस, विधायक निवास भी शामिल हैं।
- इसके साथ ही मंत्री आवास भी इस सूची में शामिल हैं।
- बकाया बिल जमा करने का नोटिस लेसा द्वारा पहले ही दिया जा चुका है।
- इसके बावजूद बिजली बिल जमा नहीं किया गया है।