उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में UPSIDC द्वारा जमीन अधिग्रहण की शर्तें पूरी न किये जाने से किसानों में ख़ासा आक्रोश है. इस दौरान मामले को लेकर मेरठ डीएम से नाराज़ किसानों ने उन्नाव डीएम अदिति सिंह की तेरहवीं भी मनाई.
DM अदिति सिंह को परिवार बता कर किसानों ने मुंडवाया सिर-
https://www.youtube.com/watch?v=QbyJoKwvah0&feature=youtu.be
- यूपी के उन्नाव में UPSIDC द्वारा जमीन अधिग्रहण की शर्तें पूरी न किये जाने से नाराज किसान धरने पर बैठे हैं.
- ये किसान ट्रांस गंगा सिटी परियोजना का कार्य रोककर यूनिट ऑफिस के बाहर धरना कर रहे हैं.
- बता दें कि इस दौरान ये किसान मामले में ज्ञापन देने कई बार जिलाधिकारी मुख्यालय भी पहुंचे.
- मगर ये किसान डीएम से नही मिल पाए.
ये भी पढ़ें : … ये क्या बोल गए भाजपा सांसद जुगल किशोर
- जिसे लेकर इन किसानों में ख़ासा नाराज़गी है.
- इसी को लेकर आज नाराज़ किसानों ने डीएम अदिति सिंह की तेरहवीं भी मनाई.
- जिसकें करीब आधा दर्जन किसानों ने डीएम अदिति सिंह को अपना परिवार बताकर सिर मुंडवाया.
- इस दौरान मौके पर मौजूद कई थानों की पुलिस फोर्स भी किसानों के इस उग्र रूप को देखकर मूकदर्शक बनी रही.
अधिग्रहित भूमि पर कब्जा की धमकी-
- बता दें कि वर्ष 2002 से 2016 तक किसानों की 1250 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी थी.
- ये भूमि सेज परियोजना के तहत किसानों से ली गई थी.
- बता दें अधिग्रहण के दौरान किसानों को प्लॉट, नौकरी देने की भी बात कही गई थी.
- जिसे लेकर किसान ये आन्दोलन कर रहे हैं.
- इस दौरान किसानों ने 2008 में UPSIDC के तत्कालीन कमिश्नर विजय शंकर पांडेय के आदेशों को भी मुद्दा बनाया है.
- बता दें कि धरने पर बैठे किसान अधिग्रहित भूमि पर कब्जा करने की भी धमकी दे रहे हैं.
- किसानों का कहना है कि वो 2 अक्टूबर को अधिग्रहित भूमि पर हल चलाकर उसपर कब्ज़ा करेंगे.