लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना संदिग्धों के एक लाख से अधिक नमूने टेस्ट कर,टेस्टिंग के मामले में देश में रिकॉर्ड बना है। हालांकि प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार तेज होने के साथ संक्रमितों की पहचान तेजी से हो पा रही है कई जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है।
कल 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए। RTPCR और True Net सबको मिलाकर कल 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए :यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/aH6vRnKMfa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2020
सूबे के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में रविवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी। एक दिन में एक लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 सैम्पल की जांच की गयी है। पूल टेस्ट के तहत कुल 4,073 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,803 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 270 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है, इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी https://t.co/ln6NKvDHzX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2020
इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जिलों में एक हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए।