लखनऊ पुलिस: सड़क पर ‘पीने’ वालों को पकड़कर पहना रही माला!
Kumar
अगर आपके घर का कोई सदस्य रात में माला पहन कर घर आये, तो समझ लीजिये जनाब पीकर आये हैं। क्योंकि लखनऊ में पुलिस ने सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत पुलिस सड़क पर खुलेआम शराब पीने वालों को पकड़कर माला पहना रही है।
लखनऊ पुलिस ने पत्रकारपुरम और आस-पास के इलाकों में कल रात यह अभियान चलाया।
पुलिस ने शराब की दुकानों पर जाकर मालिकों को सलाह दी कि वे दुकान के आसपास लोगों को शराब न पीने दें।
पुलिस को सड़क जो भी शराब या बियर पीता मिला, पुलिस ने उन सभी को फूलों की माला पहनाई।
पुलिस ने उनसे सड़क पर दोबारा न ‘पीने’ का वादा लिया और घर पर शराब पीने की सलाह दी।