अपने दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी सांसद वरुण गाँधी गुरुवार एक जून को सुल्तानपुर पहुंचे हैं. अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में वरुण गाँधी करीब दर्जन भर गाँव में 14 चौपाल सभाएं करेंगे. बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर गए वरुण गांधी आज सुलतानपुर के धंमौर बाजार पहुंचे .जहाँ उनका का ज़ोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें :राज्यपाल राम नाईक ने किया राम कमल राय की प्रतिमा का अनावरण!
वरुण गाँधी जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं से होगे रुबरु-
https://www.youtube.com/watch?v=tPlVF8baUVA&feature=youtu.be
- बीजेपी सांसद वरुण गाँधी आज दो दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचे.
- इस दौरान सुल्तानपुर की सीमा पर उनका जमकर स्वागत किया गया.
- इस दौरान दूबेपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मेरा भरोसा राजनीतिक लोगो पर नही है और न कभी रहा है.
ये भी पढ़ें :केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!
- उन्होंने कहा कि राजनीति केवल पल दो पल की है.
- जनता की ताकत के बिना कोई जनप्रतिनिधि रेत का हिस्सा भी नही है.
- देश को आज़ाद करने के लिए लोगो ने बलिदान दिया.
- हम बलिदान की कीमत जानते है.
- देश मे जो जितना गरीब है वो उतना बड़ा वफादार है.
- बता दें कि वरुण गांधी सुलतानपुर के दर्जनभर से ज्यादा गांवो में चौपाल लगाएंगे.
- जिसमें वो जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रुबरु होगे.
ये भी पढ़ें :सांसद कौशल किशोर को बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जारी किया नोटिस!
- बता दें कि वरुण गाँधी आज सुल्तानपुर में 14 चौपाल सभाए करेंगे
- वरुण गाँधी आज शाम 6 बजे शास्त्री नगर आवास परिसर में जनता की समस्याओं को सुनेंगे.
- इस के बाद वो शास्त्री नगर आवास में ही रात्रीविश्राम करेंगे.
- रात्रीविश्राम के बाद वरुण गाँधी सुबह करीब 6 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
- जहाँ वो लखनऊ एअरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें :CM योगी ने बुलाई ‘International Yoga Day’ की समीक्षा बैठक!