यूपी के गाजियाबाद जिले में आयकर (income tax) कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगे ना पूरी होने पर बुधवार को काम ना करने का ऐलान करके काम बंद कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में कर्मचारियों ने इनकम टैक्स कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। कर्मचारियों ने अपनी मांगो से सम्बोधित आयकर के मुख्य आयुक्त (यूपी पश्चिम और उत्तराखंड क्षेत्र) को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा है।
आंदोलन की दी चेतावनी
- आयकर कर्मचारी महासंघ (income tax employees federation) के अध्यक्ष दिलीप सिंह रजावत ने बताया कि कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
- लेकिन सम्बंधित अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
- इसके विरोध में बुधवार को कर्मचारियों ने आधे दिन का काम बंद कर दिया।
- इस दौरान आयकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
- उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी की गईं तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
यह हैं संगठन की मांगे
- आयकर कर्मचारी महासंघ के सचिव केसी शुक्ला ने बताया कि सातवें वेतन आयोग को लागू करने समेत कई मांगे काफी समय से लंबित पड़ी हैं।
- इनमें एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग आधारित भत्तों को लागू किया जाये।
- एजेसीए द्वारा दिसंबर 2015 में दिए गए ज्ञापन के अनुरूप सातवें वेतन आयोग के विसंगतियों को दूर किया जाये।
- 2016 के पूर्व के एवं उसके बाद के पेंशनरों की पेंशन में समानता होनी चाहिए।
- विभाग में ऑउट सोर्सिंग प्रक्रिया बंद की जाये।
- ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की भर्ती प्रक्रिया के नियम फाइनल किये जायें।
- विभाग में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जाये।
- साथ की कर्मचारियों को लैपटॉप दिया जाये ताकि काम ठीक से हो सके।
- कर्मचारियों की मांग है कि रिपोर्ट और स्टेटमेंट एक बार में दिया जाये क्योंकि बार-बार देने ने काफी दिक्कत होती है।
- इसके अलावा ग्रुप-डी के स्टॉफ ड्राइवर को ग्रुप-सी में मर्ज किया जाये।
- हड़ताल में पचासों कर्मचारी शामिल रहे, कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।
https://youtu.be/2A01ml1tdoc