उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खान इन दिनों अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
- वैसे तो हमेशा ही आजम खान किसी न किसी प्रकार के विवादों में छाये रहते हैं, लेकिन इस बार मामले में उनकी भूमिका काफी संदिग्ध है।
- विवि में बिजली चोरी होने की खबर प्रमुखता से uttarpradesh.org प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
- इसके बाद अधीक्षण अभियंता राकेश सिंह मामले को गंभीरता से लेते हुए यूनिवर्सटी में लगे बिजली घर की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
350 एकड़ का कैंपस, बिल महज 50 हजार
https://youtu.be/c4BJoJtXupU
- पूर्व मंत्री आजम खान और उनकी यूनिवर्सिटी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी इस बार शक के घेरे में हैं।
- सपा नेता आजम खान इस बार जौहर यूनिवर्सिटी में बिजली की हेराफेरी को लेकर शक के घेरे में आ गए हैं।
- गौरतलब है कि, जौहर यूनिवर्सिटी के पिछले महीने का बिल 54 हजार 200 रुपये आया है।
#बड़ी_खबर – हमारी खबर का हुआ बड़ा असर, अधीक्षण अभियंता राकेश सिंह जौहर का बयान, यूनिवर्सिटी में लगे बिजली घर की कराएंगे जांच! pic.twitter.com/EvEjpRx6Wl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 28, 2017
- वहीँ आजम खान की यूनिवर्सिटी 350 एकड़ में फैली हुई है।
- इतने बड़े परिसर के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल मात्र 54 हजार रुपये आना अपने आप में संदिग्ध है।
- वहीँ बिजली कर्मचारियों की मानें तो यूनिवर्सिटी का बिल हर महीने ही लगभग एक लाख के भीतर ही आता है।
जौहर यूनिवर्सिटी: 350 एकड़ का कैंपस, बिजली का बिल महज 54 हजार! @CMOfficeUP @myogiadityanath https://t.co/anh9jLtjH9
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 27, 2017
- रामपुर के एसडीओ पॉवर कारपोरेशन अनिल कुमार ने बताया कि, 112.00 केवीए का कनेक्शन है।
- साथ ही उन्होंने बताया कि, एक लाख के भीतर ही बिल बनता है और समय से जमा किया जाता है।