विश्व के सबसे बड़े बल यूपी पुलिस बल में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को परिवर्तित कर शासन द्वारा बनाई हुई नई नीतियों के अनुरूप पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर भर्ती शिक्षा के स्तर में वृद्धि करते हुए 41,610 अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। इसके तहत द्वितीय बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उत्तीर्ण 488 महिला रिक्रूट अारक्षियों को अईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने पुलिस लाईन में परेड की सलामी लेने के बाद सपथ दिलाई।
- इस दौरान उनके साथ डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
- परेड के दौरान नए रिक्रूट अारक्षियों के कदम ताल जोश के साथ हौसला देखते ही बन रहा था।
- पुलिस लाईन में मौजूद लोग इन नये अारक्षियों का तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ा रहे थे।
- वहीं दीक्षांत परेड होने के बाद अपने परिवार वालों से मिलकर महिला आरक्षियों की खुशी का ठिकाना ना रहा।
- कुछ के परिवार वालों की आंखों में तो खुशी के आंसू तक आ गए।
- बता दें कि पहले बैच में आईजी ने पिछले साल 496 रिक्रूटों को शपथ दिलाई थी।
[ultimate_gallery id=”69273″]