राजधानी के हजरतगंज इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के कुछ ही दूरी पर एक कैंसर पीड़ित राज्यकर्मचारी का जला हुआ शव घर के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जला हुआ शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, बेढी वाली कोठी शाहनजफ रोड पर रहने वाले राज्यकर्मचारी बसंतलाल (50) अपने परिवार के साथ रहते हैं। घरवालों के अनुसार वह कैंसर से पीड़ित थे।
- शुक्रवार शाम को परिवार के लोग घर के बाहर थे तभी अपने ऊपर मिटटी का तेल डालकर कैंसर पीड़ित ने आग लगा ली।
- आग की लपटों से घिरा पीड़ित चीखने चिल्लाने लगा।
- शोर शराबा सुनकर घरवाले और पड़ोसी दौड़े लेकिन घर की कुंडी बंद मिली।
- घरवालों ने किसी तरह घर के अंदर प्रवेश किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
- यह नजारा देख परिवार वाले चीखने चिल्लाने लगे।
- इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।