[nextpage title=”video” ]
यूपी पुलिस को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुधरने के लिए चाहें लाख बार कहें लेकिन पुलिस सुधरने वाली नहीं। घूसखोर वर्दीधारी डीजीपी जावीद अहमद का आदेश भी ताक पर रख रहे हैं।
अगले पेज पर देखिये घूसखोरी का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
दिनदहाड़े चलता है वसूली का खेल:
https://youtu.be/FaCaEt5bNAM
- ताजा मामला बहराइच जिले का है यहां विशेश्वरगंज थाने के सामने एक सिपाही खुलेआम एक बाइक चालक से घूस ले रहा है।
- सिपाही की यह करतूत वहां खड़े युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
- बताया जा रहा है कि यह सिपाही शनिवार को कई घंटे उधर से निकलने वाले वाहनों से वसूली करता रहा।
- सूत्रों के मुताबिक इस सिपाही को थाना प्रभारी संरक्षण दिए हैं।
- हालाकि इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां के तो लगभग सिपाही चुनाव की ड्यूटी में लगे हैं।
- शनिवार को तो चेकिंग भी नहीं हुई वह खुद थाने के सामने बैठे रहे।
- अगर सिपाही ने ऐसा किया है तो यह बेहद गंभीर मामला है इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
- उन्होंने बताया कि यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। चेकिंग हो रही थी मजिस्ट्रेट भी चेकिंग कर रहे थे।
- इस दौरान 2600 रुपये का चालन भी काटा गया लेकिन सिपाही ने जो किया वह गलत है।
- हो सकता है किसी ने वीडियो बनवाने के लिए यह कृत्य किया हो लेकिन यह जांच का विषय है।
- बता दें कि घूस लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई सिपाही और दरोगा पुलिस विभाग की फजीहत कर चुके हैं।
[/nextpage]