वृन्दावन विप्र महाकुम्भ में देश भर के कई राज्यों से पहुंचें विप्र समाज के लोग. अपनी कई मांगों को दोहराया और मांग पूरी ना करने पर आन्दोलन की चेतावनी. मांगे हैं:
- बृज चौरसी कोस को तीर्थ स्थल घोषित किया जाये.
- एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश किया जाए मान्य.
- देवी देवताओं का अपमान करने पर कड़ी सजा
- गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित एवं पाठ्यक्रम में शामिल ल्किया जाये.
- कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास, ब्राह्मणों के भविष्य के लिए आरक्षण , सवर्ण आयोग का गठन , सहित आदि मांगें रखी सरकार के सामने.
- मांगें मानने को सरकार को दो महीने का दिया समय.
- मांगें न मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी.
- विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता ठाकुर देवकीनंदन महाराज एवं समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने लिया महाकुंभ में हिस्सा.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मथुरा न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]