उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में यूपीएसआरटीसी की वॉल्वो बस चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गई। चीखपुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा चालक को नींद आने से हुआ।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से काठगोदाम जा रही वॉल्वो बस बरेली में रविवार को नैनीताल रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियो के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर गड्डे में जा गिरी। तेज रफ्तार बस के गड्ढे में गिरने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में आदित्य (15) पुत्र तुलाराम दसवीं का छात्र और आशा (47) पत्नी तुलारा हैं। तुलाराम लखनऊ के कलेक्ट्रेट में बाबू हैं। दोनों मृतक लखनऊ के विकासनगर के निवासी हैं। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि वॉल्वो बस के चालक के चलती बस में लूडो खेलने की बड़ी लापरवाही के बाद अब इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।