राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के अयोध्यादास वार्ड रूपपुर खदरा में नगर निगम चुनाव से पहले ही वोटरलिस्ट में गड़बड़ी किये जाने का मामला सामना आया है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लिखित रूप से की गई है।
क्या है पूरा मामला
- इलाके के रूप पुर खदरा अयोध्यादास वार्ड से भाजपा के संभावित प्रत्याशी राधेलाल निषाद ने बताया कि क्षेत्र के एक-एक मकान संख्या में 100-100 वोटरों के नाम सामने आये हैं।
- उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले वह जिलाधिकारी कार्यालय से वोटर लिस्ट लाये थे।
- इस वोटर लिस्ट में करीब 4 या 5 हजार वोटर गलत रूप से दिखाए गए हैं।
- यह देख उनके होश उड़ गए तो इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई।
- लेकिन कार्रवाई ना होने पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश वर्मा के लेटर पैड पर अपर नगर अधिकारी प्रशासन/सहायक निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय चुनाव को लिखित तौर पर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
- उनका आरोप है कि विपक्षियों और अधिकारियों की मिलीभगत से वोटर लिस्ट में यह खेल किया गया है।
- उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी पत्नी ज्योति निषाद चुनाव लड़ीं थी तब यह गड़बड़ी नहीं थी।
- उन्होंने इसकी शिकायत एसीएम पंचम से भी की है।
- फिलहाल इस गड़बड़ी में कौन शामिल है यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा।