Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में सरकारी केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं की खरीद-अभी कम ही किसान पहुंच रहे क्रय केंद्र पर ।

हरदोई में सरकारी केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं की खरीद-अभी कम ही किसान पहुंच रहे क्रय केंद्र पर ।

हरदोई में सरकारी केंद्रों पर शुरू हुई गेहूं की खरीद-अभी कम ही किसान पहुंच रहे क्रय केंद्र पर ।

क्रय केंद्र पर पहुंचे किसानों ने व्यवस्था को लेकर जताई संतुष्टि
1975 रुपये कुंटल की दर से हो रही है खरीद
रजिस्ट्रेशन और सत्यापित कागजों के बाद किसानों का गेंहू जा रहा तौला
महिला किसानों के बेहतर व्यवस्था,नही लगानी होगी लाइन
कोविड के नियमों का भी नवीन मंडी स्थल पर हो रहा पालन

हरदोई जनपद में सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद का काम शुरू हो चुका है लेकिन अभी अधिकांश सूने दिखाई दिए है जबकि शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित सरकारी गेंहू क्रय केंद्र पर किसान पहुंच रहे है।किसानो ने फिलहाल की व्यवस्था से संतुष्टि जताई है।क्रय केंद्र पर कोविड के नियमों के पालन की बात कही जा रही है वहीं महिला किसानों को यहां लाइन में नही लगना होगा और अलग से व्यवस्था के मुताबिक खरीद हो जाएगी।

जनपद में गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं।इन सभी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद का काम शुरू हो चुका है।हालांकि अभी किसानों का गेंहू अधिकतर काटा जा रहा है जिसके चलते सेंटरों पर भीड़ नही है लेकिन शहर की नवीन गल्ला मंडी में गेहूं की खरीद की जा दनई थी। यहां कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने की व्यवस्था की गई है।इस बार फर्जी गेहूं खरीद पर रोक लगाने के लिए पंजीकरण कराने के वक्त अपने परिवार के एक सदस्य को नामित कराना पड़ेगा।पिछले साल गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल था। इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया है। पिछले साल गेहूं की खरीद के लिए कोरोना से बचाव को क्रय केंद्रों पर हाथ धोने के लिए बाल्टी, पानी और साबुन की व्यवस्था की गई। वहीं तौल कर्मचारियों एवं किसानों से शारीरिक दूरी और मास्क लगाने का पालन कराया गया। वहीं इस साल भी गेहूं खरीद केंद्रों पर पिछले साल की व्यवस्था लागू की गई।बहरहाल किसानो ने व्यवस्था के प्रति खुशी जाहिर की है।

Related posts

पीपीएस संघ के साथ डीजीपी ओपी सिंह ने की मीटिंग

Bharat Sharma
6 years ago

मितौली तहसील प्रशासन का कारनामा, डीएम के आने पर मंगाए किराये से रजाई गद्दे, डीएम के जाने के बाद वापस कराये गए रजाई गद्दे, रेन बसेरे में डाले गए थे रजाई गद्दे, टेंट से किराये पर मंगाए गए थे रजाई गद्दे, गरीबो के साथ भीषण ठंड में मजाक कर रहा है मितौली तहसील प्रशासन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मन्ना सिंह हत्याकाण्ड: फैसला आज, आरोपी मुख़्तार की भी होगी पेशी

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version