Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेटी को जन्म देने पर पत्नी को घर से निकाला

wife out house after giving birth to her daughter

wife out house after giving birth to her daughter

प्रदेश के मेरठ जिले में सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसकों सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल इलाके में एक बाप ने अपने ही बेटी को बेचने का मन बना लिया है। बाप बेटी को बेचने के लिए दिल्ली में सौदा भी तय कर लिया है। इधर लड़की की मां बेटी को बचाने के लिए इलाके में लोगों से गुहार लगा रही है।

छठी बेटी को बेचने बाप पहुंचा दिल्ली

घटना प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी इलाके का हैं।

जहां पत्नी ने सातवीं बेटी को जन्म दिया। इस दौरान पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया।

और छठी बेटी को लेकर दिल्ली में बेचने चला गया।

जानकारी के मुताबिक बेटी का सौदा भी एक लाख रुपये में तय कर लिया है।

वहीं मां अपने बेटी को बचाने के लिए इलाके में दुहमुँही बेटी को लेकर दर- दर भटक रही है।

लिंगानुपात को देखते हुए पीएम ने चलायी थी योजना

यहां ये भी बता दें कि पीएम मोदी एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

,स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप चला रहे है।

जिससे बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

योजना की शुरुआत प्रदेश के हर जिले में चलायी जा रही है।

ये भी पढ़ें : अनंतनाग : आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि!

22 जनवरी 2015 को हुई थी योजना की शुरुआत

आपको बता दें कि  22 जनवरी 2015 को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गयी थी।

पीएम मोदी निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में यह अभियान को प्रारंभ किया गया था।

सभी राज्यों  संघ शासित क्षेत्रों को कवर 2011 की जनगणना के अनुसार

निम्न बाल लिंगानुपात के आधार पर प्रत्येक राज्य में कम से कम  चार एक ज़िले के साथ 100 जिलों का

एक पायलट जिले के रूप में चयन करने की योजना हैं।

ये भी पढ़ें : गर्मी में पी रहे हैं ठंडा पानी तो हो जाएं सावधान!

Related posts

एक और मौजूदा सपा विधायक का पार्टी ने काटा टिकट!

Shashank
8 years ago

मैनपुरी से नेताजी को भारी वोटों से जिताया जायेगा- शिवपाल

Shashank
7 years ago

एनटीपीसी के कोयला आधारित ईंधन पर सीएजी रिपोर्ट से मचा हंगामा!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version