राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के अमराई गांव में सुबह तड़के एक महिला संदिग्ध हालात में छत की दूसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गई। ससुरालियों ने आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि महिला के पिता की तहरीर पर महिला के मायके वालों ने पति, सास, देवर और ससुर के खिलाफ हत्या सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीकेटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गुलाब रावत ने 9 जून 2014 को बेटी संजू (30) की शादी अमराई गांव निवासी राजकुमार के बेटे वीरेंद्र रावत से की थी। दोनों से दो बेटे ईशू (4) और ऋषभ (1) है। संजू मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे घर की दूसरी मंजिल से गिर गई। घायल अवस्था में परिवारीजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस पर संजू के ससुरालियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर आनंद शाही सीओ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग पहुंच गए। वहीं, विवाहिता के मायके वालों ने पति वीरेंद्र रावत, ससुर राजकुमार, कल्लू और सास के खिलाफ हत्या, उत्पीड़न और घरेलू हिंसा सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया है। संजू के भाई परमेश्वर रावत का कहना है कि मारपीट के बाद उसे दूसरे मंजिल से धकेला गया है, जिससे उसकी मौत हुई है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]