Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीआईपी गेस्ट हाउस की निर्माणाधीन इमारत की पांचवी मंजिल से गिरकर युवती की मौत, युवक गंभीर

Woman Died Man Injured Fall Down Under Construction Building VVIP Guest House in Lucknow

Woman Died Man Injured Fall Down Under Construction Building VVIP Guest House in Lucknow

राजधानी लखनऊ में ऊंची इमारतों से कूद कर जान देने या वहां से फेंक कर हत्या किए जाने का सिलसिला फिलहाल पुराना है। ताजा मामला हजरतगंज इलाके का है। यहां एक कथित प्रेमी युगल मंगलवार सुबह अचानक पांचवे तल से नीचे आ गिरा। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया। यहां युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र के बहुखंडी विधायक निवास के सामने की है। यहाँ वीवीआईपी गेस्ट हॉउस की नई इमारत निर्माणाधीन है। मंगलवार को सुबह दस बजे के करीब पांचवे तल से युवती नीचे आ गिरी। इसके बाद एक युवक दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। घटना में युवती की मौत हो गई है, जबकि युवक घायल है जिसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी का करते थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

स्थानीय लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे हत्या बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले जॉपलिंग रोड स्थित सूरज दीप कांप्लेक्स की पांचवी मंजिल से कूद कर प्रेमी युगल ने जान दे दी थी। सुबह उनका खून से लथपथ शव परिसर में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई थी। बताया गया था कि प्रेमी युगल ने पहले अपने हाथ की नस कटी और फिर इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

वीडियो: भीड़ हटाने के लिए SDM अमित कुमार ने दी गालियाँ

Kamal Tiwari
7 years ago

गोमती रिवर फ्रंट घोटाला : ईडी ने अधिकारियों और इंजिनियरों के 8 ठिकानों पर छापा मारा

Sudhir Kumar
6 years ago

बुलंदशहरः प्राथमिक विद्यालयों में बिजली, पंखा न होने पर बच्चों ने बंद किया स्कूल जाना!

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version