राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला चक्कर आने का बहाना कर अपने पति की बाइक से उतरी और गोमती नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को नदी में कूदता देख पति कुछ समझ नहीं पाया और उसे निकालनेे के लिए खुद भी नदीं में कूद गया। गोमती में कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी की पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी गौतमपल्ल ने बताया कि महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वालों को सूचना देकर घर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से थाना कासिमपुर हरदोई निवासी मो. रफी अपनी पत्नी गुलफिशा नाज (28) के साथ कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज में रहते हैं। सोमवार को करीब 2:30 बजे वह अपनी पत्नी गुलफिशा नाज के साथ कमता से 1090 चौराहे की ओर आ रहे थे। उसी समय पत्नी ने कहा कि उन्हें चक्कर आ रहा है और रिवरफ्रंट के पास बाइक से उतर गई। जब तक पति कुछ समझ पाता गुलफिशा ने गोमतीनदी में छलांग लगा दी। यह देख पति दंग रह गया। पत्नी को बचान के लिए वह भी नदी में कूद गया।
दंपत्ति को नदी में कूदते देख वहां खड़े लोग मदद के लिए आगे आए और नदी में पति पत्नी को बचाने के लिए उतरे। किसी तरह से लोगों की मदद से दंपित को बाहर निकाला। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दंपत्ति को सिविल अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पति मो. रफी ने बताया कि गुलफिशा मानसिक रूप से बीमार चल रही है। उसका इलाज चल रहा है। मानसिक परेशानी की वजह से उसने ऐेसा कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि दंपत्ति अब ठीक हैं। किसी तरह कोई और बात सामने नहीं आई है।