उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नाटी इमली का भरत मिलाप आयोजित हुआ है. कार्यक्रम कल होगा. बता दें कि रामलीला के आयोजनों में गुरुवार को शहर के कई स्थानों पर रावण दहन किया गया. वहीं शुक्रवार को कई स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा।
वाराणसी जिले में हर साल आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप का आयोजन इस बार शनिवार को आयोजित किया गया है. जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
आयोजन के लिए नाटी इमली मैदान में तैयारियां शुरू की जा रही हैं। चित्रकूट रामलीला समिति की ओर से आयोजित इस भरत मिलाप को लेकर व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद की जा रही है।
लाट भैरव की रामलीला में भी शुक्रवार को रावण वध और शनिवार को भरत मिलाप का आयोजन, औरंगाबाद की रामलीला में कल रावण वध और रविवार को भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा।
काशीपुरा की रामलीला में सुमेरगिरी की झांकी, शनिवार को लक्ष्मण को शक्ति बाण और तुलसीघाट की रामलीला में शुक्रवार को रावण बध और रविवार को भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा।
भोजूबीर की रामलीला में शुक्रवार को रावण वध और शनिवार को भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा।
वहीं नदेसर की रामलीला में भी शुक्रवार को रावण वध और शनिवार को भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा।