लखनऊ विश्वविद्यालय में आये दिन होने वाली गड़बड़ियों को देखकर तो यही लगता है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को गड़बड़ी करनी की आदत सी हो गयी है। यहां के परीक्षा विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है। जहाँ बीएड सेमेस्टर परीक्षाओं में एक ही रोल नंबर पर दो विद्यार्थी परीक्षा देते पाये गए। दोनों विद्यार्थी महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज के हैं जो जय नारायण पीजी कॉलेज में बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं। सचल दस्ता जब निरीक्षण के लिए गया तो उसने पाया कि दोनों विद्यार्थियों का एक ही रोल नंबर है। इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमें विवि से ही एक ही रोल नंबर मिला है।
ये भी पढ़ें : 70 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा- केपी मौर्या!
छात्रों की ही बता रहे गलती
- जय नारायण पीजी कॉलेज में बीएड का एग्जाम दे रहे दो परीक्षार्थी को विवि ने एक ही रोल नम्बर दे दिया है।
- यहां तक उनके एडमिट कार्ड पर भी एक ही रोल नंबर छपा हुआ है।
- महेश प्रसाद कॉलेज के विद्यार्थी आकांक्षा शर्मा और श्रवण कुमार का रोल नंबर 17102038729 है।
- पहले सेमेस्टर में भी दोनों का एक ही रोल नंबर था। दोनों की परीक्षा हुई और परिणाम भी आ गया।
- बावजूद इसके परीक्षा विभाग के स्तर से इतनी बड़ी लापरवाही नहीं पकड़ी गई।
- विद्यार्थियों की गिनती रोल नंबर से होती है।
ये भी पढ़ें : नियुक्तियों में गड़बड़ी की शिकायत, बीबीएयू को भेजा समन!
- ऐसे में एक ही रोल नंबर से दो विद्यार्थियों के होने से एक छात्र की गणना कम मिलेगी।
- इस पर भी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
- इस संबंध में लविवि परीक्षा नियंत्रक एके शर्मा का कहना है कि इसमें छात्रों की गलती है।
- उन्होंने ही गलत भरा होगा। हमारे पास सुधार के लिए एप्लिकेशन आई थी सुधार कर दिया गया है।
- जल्द ही उन्हें सूचित भी कर दिया जाएगा।
- छात्रों का कहना है कि जब लविवि ने ही दोनों के प्रवेश पत्र पर एक ही रोल नंबर छाप दिया है तो इसमें हमारी क्या गलती?
- रोल नंबर तो एलयू ही प्रवेश पत्र पर देता है तभी छात्र को पता चलता है।
- पहले सेमेस्टर में भी यही गलती हुई और दूसरे सेमेस्टर में भी।
- हमने तो सही करवाने के लिए एप्लिकेशन भी दी है।
- लविवि की ओर से रोल नंबर बदले जाने की अब तक कोई भी सूचना नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें : वीडियो: विधान भवन की सुरक्षा के लिए एटीएस ने की मॉकड्रिल!