Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गुनाह किसी की हवालात किसी और को पहुंचाया,बगैर जमानत के मजिस्ट्रेट ने छोड़ा-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

wrong-arrest-person-released-without-bail-by-magistrate

wrong-arrest-person-released-without-bail-by-magistrate

गुनाह किसी की हवालात किसी और को पहुंचाया,बगैर जमानत के मजिस्ट्रेट ने छोड़ा-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

सुलतानपुर

ताजा मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी हरकेश पुत्र रामसुमेर निषाद का एसडीएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वारंट के तामीले के तहत जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने उसके स्थान पर इसी गांव के हरकेश पुत्र राम अजोर कोरी को गिरफ्तार कर उसे हवालात में डाल दिया और नम्बर बढ़ाने की फिराक में बिना गुनाह के एक बेगुनाह को रातभर लॉकअप में डालकर बकायदा पुलिसिया जीडी तैयार कर हरकेश कोरी को दाखिल करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया । पुलिसिया लापरवाही उस समय उजागर हुई जब मंगलवार को एसडीएम के न्यायालय पर पुलिस अभिरक्षा मे लाए गए हरकेश पुत्र राम अजोर को कोर्ट में जमानत पत्र दाखिल करने के लिए पेश किया गया , तो अहलमद को वारंटी के स्थान पर दूसरे को पेश किए जाने का शक हुआ । इसी बीच गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हरकेश कोरी की मां प्रभावती ने साक्ष्य के रूप में अपने बेटे का आधार कार्ड अहलमद के सामने प्रस्तुत करते हुए बेटे का नाम हरकेश पुत्र राम अजोर कोरी बताया । जबकि वारंट हरकेश पुत्र राम सुमेर निषाद के विरुद्ध जारी किया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधाकर विकास चतुर्वेदी ने बताया कि उनके मुवक्किल को पुलिस ने गलत ढंग से दबंगो के सह पर रंजिशन जबरन गिरफ्तार किया है ।

तो वहीं अधिवक्ता ने कहा है कि बुधवार को उसका मेडिकल कराते हुए इस मामले में उचित बैधनिक कार्यवाही करेंगे , कोर्ट ने बिना जमानत पत्र दाखिल कराए उसे छोड़ दिया । मामले में किरकिरी होता देख देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हरकेश पुत्र राम अजोर को घर भेज दिया । इस संबंध में जयसिंहपुर उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है किसी व्यक्ति पर गलत ढंग से मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा । इस विषय की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Report – Gyanendra

Related posts

भ्रष्टाचार पर चोट और अपराधियों पर सख्ती से विपक्ष परेशान

Vishesh Tiwari
7 years ago

पुलिस की सह पर अपोलो अस्पताल के अंदर अवैध खनन

Sudhir Kumar
7 years ago

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर 11 और मीडिया 11 के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया T20 मुकाबला, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर 11 की टीम ने जीता मैच, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर 11 ने दिया 171 रन का लक्ष्य, मीडिया 11 की टीम 125 रनों पर हुई आल टीम बुक, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पी गुरु प्रसाद की कप्तानी में हुआ मैच, 65 रन बनाकर बाबू रंजीत चौधरी रहे मैन ऑफ द मैच।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version