Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यमुना प्राधिकरण घोटाला में पूर्व CEO पीसी गुप्ता सहित 13 पर FIR दर्ज

Yamuna Authority scam FIR lodge former CEO PC Gupta

ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भ्रष्टाचार का सरकारी अड्डा है। नोएडा में यादव सिंह तो अब यमुना में पीसी गुप्ता का 1 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला किए जाने के मामले में पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता समेत उनके 13 करीबियों के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है।

1 हज़ार करोड़ रुपए की लूट के आरोपी है पीसी गुप्ता

यमुना प्राधिकरण पर 2012 को यमुना लूटने की नींव रखी गई और इसके सरगना पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता थे। पीसी गुप्ता 2006 में जिले में आए और अलग अलग समय पर ग्रेटर नोएडा नोएडा और यमुना में तैनात रहे, लेकिन असली खेल गुप्ता ने यमुना प्राधिकरण में खेला। इसी प्राधिकरण में 2012 से 13 तक एसईओ रहे।

Yamuna Authority scam FIR lodge former CEO PC Gupta1
Yamuna Authority scam FIR lodge former CEO PC Gupta1

फिर आइएएस पर प्रमोट होकर इसी प्राधिकरण के मुखिया यानी सीईओ बन गए, और रच डाली 1 हज़ार करोड़ रुपए की लूट गाथा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र मथुरा के कुछ हिस्सों में भी लगता है। प्राधिकरण उस जमीन को तब तक नहीं खरीदता जब तक उस जमीन की ज़रूरत न हो। लेकिन मुखिया पीसी गुप्ता ने मथुरा तक उन ज़मीनों का अधिग्रहण करना शुरू किया जिसकी कोई ज़रूरत ही नही थी और अरबो रुपए मुआवज़ा बात दिया।

कैसे हुआ घोटाला

Yamuna Authority scam FIR lodge former CEO PC Gupta2

अब आप सोच रहे होंगे कि ये घोटाला कहां से हो गया, हम आपको बताते है जो ज़मीने खरीदी गई पहले गुप्ता ने अपने रिश्तेदारों और परिचित कम्पनियों से कौड़ियो के दाम पर किसानों से खरीदवा ली। चूंकि मास्टर प्लान में उन ज़मीनों का कोई जिक्र नहीं था। लिहाज़ा किसानों ने भी ज़मीनें बेच दी क्योंकि ये ज़मीने उनके भी किसी काम की नहीं थी।

जब ज़मीनें यहां से लेकर मथुरा तक गुप्ता के चहेतों ने खरीद ली तो मुखिया की कुर्सी पर आसीन पीसी गुप्ता ने प्राधिकरण में एक नोट जारी किया। उन ज़मीनो का नोटिफकेशन जारी कर दिया और उन ज़मीनो का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया। ज़मीनों का अधिग्रहण होता रहा और सरकार की तरफ से निर्धारित मुआवज़े के तौर पर ज़मीनो का 4 गुना मुआवज़ा प्राधिकरण मालिको को देता रहा।

13 लोगों के खिलाफ फोर्ज़री और भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

Yamuna Authority scam FIR lodge former CEO PC Gupta3

जब इन ज़मीनों के घोटाले की खबर प्रकाश में आया तो चैयरमेन व मेरठ मंडल के कमिश्नर प्रभात कुमार ने जांच के आदेश दिए। आज उसकी रिपोर्ट आने के बाद कासना थाने में पिसी गुप्ता समेत 13 लोगों के खिलाफ फोर्ज़री और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। वहीं एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए पुलिस की 3 टीमें तैयार करी है पीसी गुप्ता समेत अन्य नामजद लोगो के घरों पर दबिश दी जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई बड़े अफसरों के नाम भी सामने आ सकते है जो कि इतने बड़े घोटाले में शामिल रहे।

Yamuna Authority scam FIR lodge former CEO PC Gupta4

ये भी पढ़ेंः

महिलाओं के लिए पिंक ऑटो-बस और ट्रेन की अलग बोगी सेफ नहीं: सदफ

सपा की साइकिल से उतर कर भगवा हुए डॉक्टर सत्येंद्र सिंह

योगी फेल, केशव को सीएम बनने का जनमत था: राजभर

इलाहाबाद: 2019 चुनावों में ‘आप’ महागठबंधन में होगी शामिल: संजय सिंह

राम लला टाट में और नेता लोग ठाठ में रहें, नहीं चलेगाः संतोष दुबे

Related posts

थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत महाराजा गार्डन में लगभग अज्ञात बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, बेखौफ बदमाश घटना को अंजाम देकर हुए फरार, देहात कोतवाली पुलिस मौके पर.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सरकारी नियंत्रण में हो इटावा काॅलेज: मायावती

Ishaat zaidi
8 years ago

प्रेमी की चौखट पर प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version