उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सूबे की सत्ता में अपने 6 महीने पूरे कर चुकी है. आज मंगलवार 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी. लोकभवन में कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया गया. सीएम योगी ने कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की. कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों को मंजूरी (yogi cabinet decisions) मिली.
अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी.
- शिक्षा मित्रों को अधिकतम 25 नंबर का वेटेज देने का प्रस्ताव पास हुआ है.
- सहायक अध्यापक की नियुक्ति में वेटेज देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हुआ.
- यूपी बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ.
निजी स्कूलों की फीस रेगुलेशन पर बात हुई. - BHU के सवाल पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि BHU कैम्पस में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया गया है.
- छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है.
शिक्षामित्रों को वेटेज:
- कैबिनेट मीटिंग के बाद अनुपमा जायसवाल, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ दारा सिंह प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं.
- श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 25 फीसदी गरीब बच्चों को नियमित एडमिशन मिलना चाहिये.
- बेसिक शिक्षा परिषद की नियुक्ति में लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.
- एक पेपर देना होगा 60% लिखित होगा बाक़ी 5 साल होने पर 2.5 वेस्टिज देंगे जोकि 25 अंक होगा इससे अधिक नहीं दिया जाएगा.
- टीईटी पास करना ज़रूरी है
- अनुपमा जायसवाल ने बताया कि शिक्षा मित्रों को नियुक्ति में वेटेज देंगे.
7 बिन्दुओं पर हुई चर्चा:
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कुल 7 बिंदुओं पर चर्चा हुई है
- पंडित दीनदयाल खादी मैन्युफैक्चरिंग पर छूट का प्रस्ताव पास हुआ.
- प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग पर 10 फीसदी छूट को 15 फीसदी कर दिया गया है.
- इसके वजह से खादी को बढ़ावा मिलेगा.
- प्रदेश में खादी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.
- पुलिस विभाग के पूर्व निर्मित जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव पास हुआ.
- 12 जिलों में ये भवन हैं जिसमें 19 लाख का खर्च आएगा.
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्टोर अटेंडेंट को समूह घ से समूह ग में ले गए हैं.