उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 23 मई को अपनी सरकार की 7वीं कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया है, जिसके तहत योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
लोक भवन में शाम 5 बजे से शुरू होगी बैठक:
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को तकरीबन दो महीने का समय बीत चुका है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी तक 6 बार कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं।
- इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की 7वीं बैठक का आयोजन किया है।
- बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में किया गया है।
- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी।
7वीं कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा करेगी।
- जिसमें मानसरोवर यात्रा भवन के लिए जमीन को सौंपने का प्रस्ताव,
- गौरतलब है कि, यह भवन गाजियाबाद में बनना प्रस्तावित किया गया है।
- गरीबों को मुफ्त मकान की योजना पर प्रस्ताव,
- योजना का लाभ 3 लाख से कम आय वालों को दिया जायेगा।
- गंगा किनारे बसे 1627 गांवों को शौच मुक्त करने का प्रस्ताव,
- सीएम पेंशन की राशि को दोगुना करने का प्रस्ताव,
- जिसके तहत पेंशन को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जायेगा।