योगी सरकार VIP कल्चर को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए कमर कसती दिखाई दे रही है. केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी सरकार ने भी इसके लिए एक अहम फैसला लिया है. योगी सरकार ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. शासकीय कार्यक्रमों समारोह में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए सरकार अब एक बड़ा फैसला करने जा रही है.
गुलदस्ते पर बुके में होने वाले खर्च पर लगेगी रोक:
- गुलदस्ता और बुके में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक के लिए बुके की जगह किताबें या केवल फूल भेंट करने का निर्देश सरकार ने दिया है.
- सरकार का यह मानना है कि बुके के नाम पर फिजूलखर्ची बढ़ रही थी
- जिसे रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
- फूलों की माला के बजाए एक फूल या कोई किताब देने का निर्देश दिया गया है.
VIP कल्चर पर सीएम की नजर:
- गौरतलब है कि सीएम ने इसके पहले भी महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर रोक लगा दी थी.
- वहीँ सार्वजनिक कार्यक्रमों में VIP व्यवस्था को लेकर भी सीएम योगी ने एतराज जताया था.
- उन्होंने कहा था कि इस प्रकार का कोई भी VIP इंतजाम नहीं किया जाना चाहिए.
- मंत्री आवास की साज-सज्जा पर भी सीएम योगी रोक लगा चुके हैं.