उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 18 अप्रैल को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में बैठक बुलाई थी, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन पहुँच चुके हैं।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर:
- योगी कैबिनेट ने अपनी तीसरी मीटिंग में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
- ‘एक थी रानी’ ऐसी भी फिल्म को टैक्स फ्री किया।
- 20 कृषि विज्ञान केंद्र को केंद्र सरकार की मंजूरी।
- कृषि विज्ञान केंद्र को भूमि देगी यूपी सरकार।
- आगरा एयरपोर्ट का नाम डीडीयू उपाध्याय किया।
- एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर के नाम में परिवर्तन।
- सिविल टर्मिनल का नाम महायोगी गोरखनाथ हुआ।
- फसल बीमा योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली।
- ई. टेंडरिंग समेत 8 प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
- यूपी को 12 क्लस्टर जोन में बांटा गया।
- पीएम बीमा योजना 2 साल में लागू होगी।
- कुल 8 विषय कैबिनेट के सामने रखे गए थे।
- विकलांग जनकल्याण विभाग का नाम बदला।
- दिव्यांग जन विकास सशक्तिकरण नाम किया गया।
- खराब फसल का समय सीमा में भुगतान होगा।
- किसानों, गरीबों के हक में फैसले लेगी सरकार।
खत्म हुई बैठक:
- सीएम योगी की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की तीसरी बैठक खत्म हो चुकी है।
- जिसमें कई अहम् प्रस्तावों पर राज्य सरकार ने मुहर लगायी है।
सीएम की अध्यक्षता में अहम् प्रस्तावों पर चर्चा:
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपनी सरकार की तीसरी कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन पहुंच चुके हैं।
- इसके साथ ही लोक भवन में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है।
- बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।