Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत हो गई है। घटना के वक्त युवक छत पर सोया हुआ था कि अचानक से आंधी पानी आ गया और बिजली चमकने लगी। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक एक बिजली उस पर गिर गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनखरा गाँव निवासी कमलेश सिंह पटेल (40) पुत्र मुराहु पटेल छत पर सोया हुआ था। इसी बीच अचानक बीती रात्रि आँधी तूफान के साथ बादल के गरजने लगा साथ ही बिजली गिरने लगी। घर के सभी सदस्य आंधी पानी से बचने के लिए घर में भागने लगे। इसी बीच युवक ज्यों ही उठकर नीचे आना चाहा, तभी आकाशीय बिजली गिरी और युवक उसके जद में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

मौसम के अचानक करवट लेने के बाद घर के सभी सदस्य पानी से बचने के लिए भागने लगे। इतने में ही आकाशीय बिजली गिरी और युवक चपेट में आ गया। जिसके बाद साथ में सोये परिजनों में अफरा तफरी मच गयी। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अहरौरा सीएचसी ले आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने षव को कब्जे में ले लिया। षव को कब्जे में लेकर अहरौरा पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा से हुई मौत का मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बाराबंकी में मेडिकल परीक्षण के नाम पर किशोरी को 6 दिन से थाने में बैठाया

ये भी पढ़ेंः यूपी में पलायन पर सरकार ने मांगी पुलिस से रिपोर्ट

Related posts

फँस सकते है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव!

Shashank
7 years ago

सीएम योगी और पीएम मोदी को घेरने के लिए अखिलेश यादव ने दिया ‘नया नारा’!

Shashank
7 years ago

15 जनवरी को अपना जन्मदिन राजधानी में मनाएंगी मायावती, गठबंधन पर होगा ऐलान

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version