Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, हड़पे 13 लाख रुपये!

blackmailing fir register in thakurganj

राजधानी के ठाकुरगंज के सरफराजगंज निवासी एक महिला का अश्‍लील वीडियो बनाकर उससे 13.39 लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का पति विदेश में नौकरी कर उसके एकाउंट में पैसा भेजता था। पति के वापस लौटने पर पीड़िता ने वीडियो बनाने वाले युवक समेत उसके मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित का मोबाइल और लैपटॉप कब्‍जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

इंस्‍पेक्‍टर ठाकुरगंज राघवन कुमार सिंह ने बताया कि सरफराजगंज में करीब 30 वर्षीय महिला अपने चार बच्‍चों के साथ एक मकान में किराए का कमरा लेकर तीन सालों से रह रही है। जबकि उसका पति रेयाद में नौकरी करने के साथ ही पैसा पत्‍नी के खाते में भेजता रहा। महिला ने पुलिस को बताया कि उसी घर में मां-बाप के साथ रहने वाले मकान मालिक के 22 वर्षीय बेटे ने धोखे से उसका अश्‍लील वीडियों बना लिया था।

वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवक ने करीब तीन सालों के दौरान किश्‍तों में उसके खाते से 13 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए। इस काम में युवक की मदद उसके मां-बाप ने भी की थी। बीते फरवरी माह में पति विदेश से लौटा तो उसने जमीन खरीदने के लिए पत्‍नी से पैसों के बारे में पूछा। जिसके बाद पत्‍नी ने पूरी बात बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार फरवरी से अप्रैल के बीच पीड़ित दंपत्ति ने लोक लाज के भय के चलते व रकम वापसी के लिए आरोपितों के साथ कई बार पंचायत भी कि लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद पीडि़ता की तहरीर पर 14 अप्रैल को युवक समेत उसके मां-बाप के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 342, 384, 420 व 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही युवक के मोबाइल और लैपटॉप को कब्‍जे में लेकर छानबीन की जा रही है, फिलहाल वीडियो नहीं मिला है। जरूरत पड़ने पर मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। दूसरी ओर महिला भी पुलिस को यह नहीं बता रही है कि वीडियो कब और किन परिस्थितियों में बनाया गया।

Related posts

यूपी से पलायन की तैयारी में हैं अपराधी: सीएम!

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ। रिज़र्व पुलिस लाइन की संगोष्ठी सभागार में डीजीपी ओपी सिंह की अध्यक्षता में अधिकारी कर रहे मीटिंग। इन्वेस्टर्स समिट से पहले लखनऊ पुलिस की अहम बैठक, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई बिंदुओं पर हो रही चर्चा।

Sudhir Kumar
7 years ago

आरक्षण समर्थक कांशीराम स्मृति उपवन में 1 अप्रैल को भरेंगे हुंकार

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version