बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ रिलीज़ होने वाली है. यामी गौतम ने कहा कि फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है. यह किसी शख्स की छुपी हुई क्षमताओं को दर्शाने के बारे में है. फिल्म देखने पर दर्शकों को रोहन और सुप्रिया के प्रति सहानुभूति का अहसाह नहीं होगा. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी.https://www.youtube.com/watch?v=BY4j0URMVWc
जाने ‘काबिल’ की कहानी :
- ‘काबिल’ फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम दोनों को ही दृष्टिहीन दिखाया गया है.
- फिल्म में ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करतें हैं.
- लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों की ज़िन्दगी पलट जाती है.
- फिल्म में रोमांस के साथ साथ इमोशंस और एक्शन को भी बखूबी दिखाया गया है.
- हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज़ किया गया था.
- जिसमें ऋतिक ने पहेलियों में काफी कुछ कह दिया था.
- आपकी आँखें तो खुली रहेंगी पर आप कुछ देख नहीं पायेंगें.
- आपके कान खुले रहेंगें पर आप कुछ सुन नहीं पायेंगें.
- आपका मुंह खुला रहेगा पर आप कुछ बोल नही पायेंगें.
- और सबसे बड़ी बात आप सब कुछ समझ जायेंगें पर आगे किसी को समझा नहीं पायेंगें.
- ‘काबिल’ फिल्म की कहानी भी इन्हीं लाइन के आस पास घुमती हुई नज़र आ रही है.
- फिल्म में ऋतिक और यामी के अलावा रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगें.