Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

महाकुम्भ की वायरल लड़की, हिमानी चावला एक बार नए अंदाज में नजर आई

क्या आपको महाकुम्भ की लड़की याद हैं? जिसको किसी ने सन्यासिनी समझा तो किसी ने हॉलीवुड की एक्ट्रेस, तो किसी ने उसे स्टार किड कहा…हम आपको बताते है की इस लड़की का नाम हिमानी चावला हैं.

बता दे, हिमानी  चावला   उस समय वायरल हुई जब इंडिया या इंटरनेट पर वायरल का कांसेप्ट ही नहीं था. हिमानी, इंडिया की पहली वायरल गर्ल हैं, जिसे लाखो लोगों ने फॉलो, पसंद और शेयर किया हैं.

लेकिन हिमानी को यह अटेंशन ज्यादा पसंद नहीं आई, और उन्होंने सब कुछ छोड़छाड़ कर अपनी पढाई पर ध्यान देना ठीक समझा, उन्होंने अपना  फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा किया और एक बार फिर से अपने वायरल अंदाज में वापस नजर आई हैं और इस बार रिलीजियस तरीके से सबका ध्यान खीच रही हैं.

लेकिन हिमानी के तेवर थोड़े बदले हुए हैं, इस बार हिमानी एक रेबेल के रूप में नजर आ रही हैं. यह वायरल पिचर्स हमें हिमानी के ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट से मिली हैं, जहाँ वह अपने रेबेल अवतार में लार्ड शिव के आगे खडी हैं.

हिमानी की पिक्चरस सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. ऐसा पहली बार हुआ की भगवान शिव की मृति के आगे खड़ी लड़की की फोटोज को इतना पसंद किया जा रहा हैं, और हमें हिमानी की हिम्मत की दाद देनी होगी, क्योंकि हमारे देश में शिव के नाम पर बवाल होते देर नहीं लगती.

हिमानी का रेबेल और सेंसुअल अवतार लोगो को काफी पसंद आ रहा हैं. कुछ फेंस को फोटोज काफी रोमांचित कर रही हैं, और उनका मानना हैं की शिव के आगे खड़े होकर फोटो खिचवाने में कुछ गलत नहीं हैं.

बता दे, हिमानी एक मॉडल भी हैं, जो अपने रेम्प-वाकस पर जबरदस्त अंदाज और अदाओ के लिए जानी जाती हैं.

हमें एक बात तो माननी पड़ेगी की हिमानी चावला इंडिया की पहली वायरल लड़की हैं, और हर बार नए अंदाज और अवतार के लिए वायरल होती रहती हैं, हो सकता हैं इसी वायरल ट्रेंड के चलते उन्हें बिग्ग बॉस के अगले सीजन में जगह मिल जाए.

 

Related posts

गांधी जयंती के मौके पर बापू के साथ-साथ उनके विचारों को भी याद करें!

Mohammad Zahid
8 years ago

केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया क्राइम पर जताई चिंता!

Prashasti Pathak
8 years ago

वीडियो: जब मालिक को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया शेर!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version